पीरियड्स (माहवारी)
महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द का मुख्य कारण है पीरियड्स। 50% से ज्यादा महिलाएं हमेशा माहवारी के वक्त पेट में दर्द की शिकायत करती हैं। कई बार ये दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि महिला अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पाती। रह-रहकर उन्हें पेट में ऐंठन का एहसास होता है।
पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
ओवरी में सिस्ट होना
पुरुषों में प्रोस्टाइटिस है मुख्य कारण
प्रोस्टेट में संक्रमण की परेशानी को प्रोस्टाइटिस कहा जाता है। इसके कारण पुरुषों को पेट के निचले हिस्से में दर्द का एहसास होता है। विशेष तौर पर युवाओं में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है। ऐसी स्थिति में बिना देरी किये इलाज कराना आवश्यक होता है।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (मूत्र मार्ग संक्रमण)
जब मूत्राशय और उसकी नली बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाती है तो व्यक्ति को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) हो जाता है। इसके कारण महिला और पुरुष दोनों को ही बार-बार पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है।
कब्ज और गैस
कब्ज और गैस दोनों ही आम समस्याएं हैं। महिला हो या पुरुष, दोनों ही इन समस्याओं से परेशान रहते हैं। इन दोनों ही अवस्थाओं में व्यक्ति को पेट में बार-बार दर्द होता है।हर्निया
पेट के निचले हिस्से में दर्द का एक मुख्य कारण हर्निया भी है। इस स्थिति में पेट के आसपास सूजन आ जाती है जिससे व्यक्ति को तेज दर्द होता है।मांसपेशियों में खिंचाव
कई बार जिम में भारी वजन उठाने से, स्वीमिंग या फिर खेलकूद के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है। इस वजह से भी पेट के निचले हिस्से में दर्द शुरू हो जाता है।अक्सर लोग पेट में दर्द की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते और इलाज कराने की जगह बीमारी को टालते रहते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें। अगर लगातार आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो तुरंत अपनी जाँच कराएं।
Social Plugin