इन 4 संकेतों से पहचानें कहीं आपके बच्चों में गंभीर अस्थमा तो नहीं!

 

अस्थमा:DocTubeBlog

कई ऐसी बीमारियां हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं। इन्हीं में से एक है बच्चों में गंभीर अस्थमा। इसमें बच्चे की सांस की नली में सूजन आ जाती है जिसके कारण उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। यदि शुरुआती दौर में ही अस्थमा का प्रबंधन नहीं किया गया तो इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। बच्चों में इस समस्या का प्रबंधन विशेष रूप से इसके लक्षणों के आधार पर किया जाता है। इसलिए बच्चों में गंभीर अस्थमा के लक्षण दिखने पर बिना देर किए तुरंत डॉक्टरी सहायता लें। अस्थमा के लक्षण हर बच्चे में थोड़े भिन्न हो सकते हैं लेकिन कुछ लक्षण काफी सामान्य होते हैं। अब आइये जानते हैं कि ऐसे कौन से 4 सामान्य लक्षण है जिनपर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है-


खांसी आना



अस्थमा में आमतौर पर सूखी खांसी होती है लेकिन कई बार खांसते समय बलगम भी निकल सकता है। वैसे तो अन्य बीमारियों में भी बच्चों में खांसी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। शायद इसीलिए लोग भ्रमित हो जाते हैं और अस्थमा के संकेत को पहचानने में देरी कर देते हैं। इसलिए अगर बार-बार खांसी की समस्या हो रही है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।


सांस फूलना



अस्थमा की वजह से सांस की नली सिकुड़ जाती है। जिसकी वजह से फेफड़ों के अंदर और बाहर हवा के प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है। इस समस्या पर ध्यान न देने से सांस की तकलीफ धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। इसलिए समय रहते इससे निजात पाना बेहद जरूरी है।


सांस लेते समय सीटी की आवाज आना (घरघराहट) 


 अस्थमा होने पर कभी-कभी बच्चों में सांस लेते समय सीटी बजने जैसी आवाज आती है। कई बार जब बच्चे सांस छोड़ते है तो घरघराहट की आवाज भी पैदा होती है। ये बच्चों में गंभीर अस्थमा के लक्षण हो सकते हैं, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।


सीने में जकड़न या दर्द होना 



सीने में जकड़न होना अस्थमा का एक प्रमुख लक्षण होता है। यह लक्षण अस्थमा के अलावा अन्य बीमारियों का भी संकेत हो सकता है। इसलिए अक्सर लोग सीने में जकड़न की समस्या को दिल की बीमारी समझ लेते हैं। इन दुविधाओं में बिल्कुल भी न उलझें और तुरंत जाँच करवाएं।


बच्चों में गंभीर अस्थमा के इन 4 लक्षणों को भूलकर भी अनदेखा न करें। इन लक्षणों पर ध्यान न देने से आगे चलकर बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


References:  

  1. World Health Organization, 2022. Asthma. World Health Organization. Source: (Accessed: March 28, 2023). 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.