नाक की हड्डी टेढ़ी हो तो बढ़ सकती हैं सांस की तकलीफें, जानें कैसे?
जब आप गहरी सांस लेते हैं तो क्या हवा आपकी नाक के दोनों छिद्रों से आसानी से बहती है? अगर नहीं तो हो सकता है आप डेविएटेड नेजल सेप्टम से पीड़ित हों। इसका मतलब है नाक की हड्डी का टेढ़ा होना। दरअसल, व्यक्ति के नाक के बीच एक हड्डी स्थित होती है जिसे नेजल सेप्टम कहते हैं। जब चोट लगने या किसी अन्य कारण से ये हड्डी टेढ़ी हो जाती है तो उसे डेविएटेड नेजल सेप्टम कहते हैं। अगर ये समस्या बहुत ज्यादा गंभीर हो जाये तो व्यक्ति की नाक का एक छिद्र बंद भी हो सकता है, जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। ये समस्या कुछ लोगों में जन्मजात तो कुछ में बड़े होने के बाद विकसित होती है।
नाक की हड्डी टेढ़ी हो तो दिखेंगे ये 6 लक्षण
नाक की हड्डी टेढ़ी होने पर व्यक्ति में निम्नलिखित लक्षण नजर आते हैं -
सूंघने की क्षमता प्रभावित होना : इस समस्या में नाक का एक छिद्र ब्लॉक हो जाता है, जिसके कारण न सिर्फ व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है बल्कि उसके सूंघने की क्षमता पर भी असर पड़ता है।
नाक की दोनों नलियां हो सकती हैं बंद: नाक की हड्डी टेढ़ी होने पर कभी-कभी दोनों नलियां बंद हो जाती हैं, जिसके कारण व्यक्ति को श्वसन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये एक बेहद गंभीर लक्षण है जिसका तुरंत इलाज करना जरूरी होता है।
नाक से खून निकलना: कई बार इस समस्या के दौरान नाक के नलियों की सतह सूख जाती है, जिसके कारण व्यक्ति की नाक से खून निकलने लगता है।
नाक दिखने लगती है टेढ़ी: हड्डी टेढ़ी होने पर नाक भी टेढ़ी नजर आने लगती है। कुछ लोगों में ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि उनका चेहरा थोड़ा अजीब नजर आने लगता है।
सोते समय सांसों से आवाजें आना: ये समस्या ज्यादातर बच्चों में देखी जाती है। नाक की हड्डी टेढ़ी होने के कारण सोने के दौरान बच्चे की नाक से कई तरह की आवाजें आती हैं।
चेहरे में दर्द: कुछ विशेषज्ञों की मानें तो इस समस्या में नाक के जिस तरफ का हिस्सा प्रभावित होता है, उस तरफ चेहरे में दर्द होने की समस्या व्यक्ति को हो सकती है।
दुनिया में तकरीबन 80% लोग हैं इस बीमारी का शिकार!
कुछ अध्ययनों में ये बताया गया है कि पूरी दुनिया में तकरीबन 80% लोग नाक की हड्डी टेढ़ी होने की समस्या से पीड़ित हैं। कई लोगों में तो इस समस्या के कुछ खास लक्षण नजर भी नहीं आते हैं। वहीं कुछ लोगों में ये समस्या इतनी ज्यादा गंभीर हो जाती है कि उनके लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।
सही समय पर कराएं इलाज
अगर नाक की हड्डी टेढ़ी हो जाये तो इसकी जटिलताओं से बचने के लिए सही समय पर इलाज कराना जरूरी है। डिकंजेस्टेंट, नेजल स्प्रे या फिर एंटीहिस्टामिन दवाईयों की मदद से इस परेशानी के लक्षणों को कम किया जा सकता है लेकिन सेप्टोप्लास्टी सर्जरी को इसका सर्वश्रेष्ठ इलाज माना जाता है। अगर आप भी नाक की हड्डी टेढ़े होने की समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो तुरंत ईएनटी विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Post a Comment