दिखे ये 11 गंभीर लक्षण तो तुरंत कराएं डेंगू का उपचार
डेंगू एक जानलेवा बीमारी है। एडीज मच्छर के काटने से ये रोग फैलता है। आज लगभग पूरी दुनिया इस बीमारी की चपेट में है और भारत में हर साल डेंगू के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2022 तक देश में डेंगू के 1 लाख 10 हजार 473 मामले सामने आये थे1। वहीं 86 लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गवां दी थी। इसीलिए डेंगू को आम बीमारी समझने की गलती न करें। ये आंकड़े बताते हैं कि अगर सही समय पर डेंगू का उपचार न हो तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है।
बात अगर डेंगू के लक्षणों के बारे में की जाये तो ये हल्के और गंभीर दोनों हो सकते हैं। एक नजर डालें डेंगू के हल्के लक्षणों पर -
- बुखार
- जोड़ों, मांसपेशियों एवं हड्डियों में दर्द
- उल्टी
- जी मिचलाना
- रैशेज
- आँखों में दर्द
इन 11 गंभीर लक्षणों को न करें नजरअंदाज
- त्वचा पर लाल दाग
- नाक या मसूड़ों से खून निकलना
- लगातार उल्टी होना
- उल्टी में खून आना
- काला मल
- बहुत ज्यादा नींद आना
- बार-बार रोना आना
- पेट में दर्द
- बहुत ज्यादा प्यास लगना या मुँह का सूखना
- त्वचा का पीला पड़ना या चिपचिपाहट का एहसास होना
- सांस लेने में तकलीफ
क्या बचाव ही है डेंगू का सर्वश्रेष्ठ उपचार?
- शरीर को अच्छे से ढककर रखें और इसके लिए पूरे बांह के कपड़े पहनें।
- मच्छर भगाने वाली क्रीम्स का इस्तेमाल करें।
- घर के आसपास पानी या गंदगी इकट्ठा न होने दें।
- साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- कीटनाशक दवाईयों का उपयोग करें ताकि मच्छरों का लार्वा खत्म हो सके।
Reference
Ministry of Health & Family Welfare-Government of India (no date) Dengue/DHF situation in India, National Center for Vector Borne Diseases Control (NCVBDC). Available at:
Centers for Disease Control and Prevention, 2021, Symptoms and treatment (2021) Centers for Disease Control and Prevention. Available at:
NCVBDC, 2023. DOíS AND DONíTíS FOR MANAGING DENGUE FEVER/DENGUE HAEMORRHAGIC FEVER CASES. Source:
Post a Comment