हाई ब्लड प्रेशर - Hypertension in Hindi (High Blood Pressure in Hindi)

 

Hypertension in Hindi:DocTubeBlog


वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रही बीमारियों में से एक है हाई ब्लड प्रेशर (High BP in Hindi)। जब व्यक्ति के शरीर में रक्त का दबाव बढ़ जाता है तो इसका असर रक्त के प्रवाह पर पड़ता है। इस स्थिति में हृदय को जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ता है। इसके कारण रक्त का दबाव 120/80 एमएमएचजी से ज्यादा हो जाता है। इसी स्थिति को हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है। साल 2018 में भारत सरकार की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों में ये बताया गया था कि देश में होने वाले सभी मौतों में से 10.8% मौत का कारण उच्च रक्तचाप था। 

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर में नजर आते हैं ये लक्षण (High Blood Pressure in Hindi)

  • सिर में तेज दर्द
  • छाती में दर्द
  • चक्कर आना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • उल्टी 
  • मतली
  • धुंधली दृष्टि
  • घबराहट
  • नाक से खून निकलना
  • दिल की धड़कन का अनियमित होना

हाइपरटेंशन (Hypertension in Hindi) का सही समय पर निदान और इलाज होना सबसे ज्यादा जरूरी है। ये बीमारी यूं तो पूरे शरीर को ही प्रभावित करती है लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है दिल पर। जी हाँ, कई सर्वे में इस बात की पुष्टी भी गयी है कि उच्च रक्तचाप हृदय संबंधी बीमारियों को बढ़ाने वाला सबसे बड़ा जोखिम कारक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी यही मानना है। 

जानें कैसे हाई ब्लड प्रेशर बनाता है दिल को बीमार?

अगर व्यक्ति का ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो जाता है तो इससे धमनियां ब्लॉक हो सकती हैं। इसके करण हृदत तक जाने वाले रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह भी बाधित हो सकता है और ऐसी स्थिति में जो समस्याएं होती हैं, वो हैं -
  1. सीने में दर्द - उच्च रक्तचाप के कारण हृदय तक रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता जिसके कारण सीने में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है। इसे मेडिकल भाषा में एंजाइना भी कहते हैं।
  2. हार्ट अटैक - हाई ब्लड प्रेशर के कारण हृदय की धमनियों के ब्लॉक होने का खतरा बढ़ जाता है। इस अवस्था में हृदय तक रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता और ऑक्सीजन की कमी के कारण हृदय की कोशिकाएं मरने लगती हैं। ऐसे में व्यक्ति को हार्ट अटैक हो सकता है2।
  3. हार्ट फेलियर - उच्च रक्तचाप व्यक्ति को हार्ट फेलियर का शिकार भी बना सकता है। इस स्थिति में हृदय की पम्पिंग क्षमता पर असर पड़ता है और शरीर के दूसरे अंगों तक हृदय रक्त और ऑक्सीजन नहीं पहुँचा पाता। 
  4. अनियमित दिल की धड़कन: हाई ब्लड प्रेशर अगर कंट्रोल से बाहर हो जाये तो व्यक्ति के दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है। इसके कारण व्यक्ति की अचानक मौत भी हो सकती है।
इस बारे में जयपुर के क्लीनिकल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तरुण गोकलानी का कहना है कि हार्ट फेलियर का सबसे मुख्य कारण हाई ब्लड प्रेशर है। इस बीमारी में हार्ट को ब्लड ज्यादा मात्रा में पम्प करना पड़ता है, जिसके कारण धीरे-धीरे हार्ट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। इसका असर हार्ट की पम्पिंग क्षमता पर पड़ता है जो व्यक्ति के लिए घातक हो सकती है।

अगर आप भी हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और आपने अभी तक इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया है तो सावधान हो जाएं। इस बीमारी को साइलेंट किलर ऐसे ही नहीं कहा जाता। ये एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है और जानलेवा बन सकती है। इसीलिए अपने ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने पर फोकस करें। 


No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.