आज के बढ़ते प्रदूषण, तनाव और बीमारियों के बीच खुद को स्वस्थ (Swasth in Hindi) रखना व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बन गया है। व्यस्त जीवन, भागदौड़, काम का दबाव, परिवार की चिंता और न जाने किन-किन बातों को लेकर व्यक्ति परेशान रहता है। इन सब बातों का सीधा असर पड़ता है व्यक्ति के स्वास्थ्य पर। इसके साथ ही बाहर का खानपान, जंक फूड का सेवन, समय पर खाना न खाना जैसी बातें भी व्यक्ति को बीमार बना रही हैं। वैसे व्यक्ति चाहे तो वो स्वयं को बीमारियों से बचा सकता है। इसका फॉर्मूला बहुत आसान है, जिसका नाम है - संतुलित डाइट प्लान। जी हाँ, खानपान का ध्यान रखकर एक व्यक्ति खुद को स्वस्थ (Swasth in Hindi) और सेहतमंद बना सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अगर व्यक्ति हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करे, तो वो खुद को कुपोषण, डायबिटीज, हृदय रोग, स्ट्रोक एवं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से बचा सकता है। (Ref)
स्वस्थ (Swasth in Hindi) रहने के लिए डाइट से संबंधित आवश्यक सुझाव
1.खाने में फाइबर की मात्रा बढ़ाएं
2. कैल्शियम और विटामिन डी का सेवन ज्यादा मात्रा में करें
- खाने के साथ डेयरी पेय पदार्थ लें।
- अपने दोपहर के खाने में हफ्ते में एक बार सैल्मन या सार्डिन को जरूर शामिल करें। एक बात का ध्यान रखें कि हड्डियों वाले सैल्मन और सार्डिन में बिना हड्डियों वाले सैल्मन और सार्डिन की तुलना में अधिक कैल्शियम होता है।
- सब्जियों में पालक, कोलार्ड ग्रीन्स, मशरूम आदि का सेवन जरूर करें।
- ऐसे खाद्य पदार्थों की तलाश करें जो कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर हों। सोया पेय पदार्थ, सोया दही, संतरे का रस और कुछ साबुत अनाज में ये अतिरिक्त पोषक तत्व मौजूद हो सकते हैं। बस ये जरूर देख लें कि इन खाने की चीजों में अतिरिक्त शुगर शामिल न हों।
3. खाने में सैचुरेटेड फैट कम करें और अनसैचुरेटेड फैट की मात्रा बढ़ाएं
4. शुगर की मात्रा को करें सीमित
5. सोडियम का सेवन ज्यादा न करें
- खाने में ज्यादा मात्रा में नमक की जगह नींबू का रस या ताजे हर्ब्स का इस्तेमाल करें।
- पिज्जा, ब्रेड, सॉस व अन्य खाद्य पदार्थों में सोडियम की मात्रा अधिक होती है। इसके साथ ही पैक्ड फूड में सोडियम का स्तर ज्यादा होता है। इसीलिए इन खाने की चीजों से परहेज करें।
- जब भी खाने की चीजें खरीदें, तो एक बार उसका लेबल जरूर पढ़ लें और लो सोडयम युक्त प्रोडक्ट्स ही खरीदें।
- अनप्रोसेस्ड फूड जैसे ताजी एवं फ्रोजन सब्जियां ज्यादा खरीदें और घर पर बिना नमक के उन्हें पकाकर खाएं। (Ref)
- उपर बताये गये इन 5 आसान टिप्स को अपनाकर, आप अपने आहार को काफी हद तक संतुलित बना सकते हैं। साथ ही अपने आपको स्वस्थ (Swasth in Hindi) रखने की दिशा में अहम कदम भी बढ़ा सकते हैं।
महिला एवं पुरुष को कितनी मात्रा में सैचुरेटेड फैट का सेवन करना चाहिये?
एक अध्ययन के मुताबिक पुरुषों को एक दिन में 30 ग्राम और महिलाओं को 20 ग्राम से ज्यादा सैचुरेटेड फैट का सेवन नहीं करना चाहिये। उनके स्वास्थ्य के लिए ये बेहद आवश्यक है।
कौन सा फैट शरीर के लिए फायदेमंद होता है?
फैट मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते हैं - सैचुरेटेड और अनसैचुरेटेड फैट। सैचुरेटेड फैट का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है, जिससे हृदय रोग होने का खतरा बना रहता है। इसीलिए व्यक्ति को सैचुरेटेड फैट की तुलना में अनसैचुरेटेड फैट का सेवन ज्यादा मात्रा में करना चाहिये।
Social Plugin