महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण में कहीं यूटीआई तो शामिल नहीं!
पेट के निचले हिस्से में दर्द ने अगर आपको बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है, तो इसका मतलब ये सामान्य दर्द नहीं है। ये जरूरी है कि इस दर्द के पीछे के कारण का पता लगाया जाये। बात अगर महिलाओं के बारे में की जाये, तो उनमें लगातार पेट दर्द होना अच्छा संकेत नहीं है। महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण में कई बीमारियां शामिल हो सकती हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई)। अगर कोई महिला इस रोग से पीड़ित है, तो उसे लगातार पेट दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
5 में से 1 महिला हो सकती है यूटीआई का शिकार!
यूटीआई के लक्षण
लोअर यूटीआई के लक्षण
- बार-बार पेशाब का एहसास होना
- पेशाब करने के दौरान दर्द होना
- अचानक से तेज पेशाब लगना
- ब्लैडर का खाली न होना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
- हर वक्त थकावट का एहसास होना
अपर यूटीआई के लक्षण
- बुखार होना
- पेट के साइड वाले हिस्से में एवं कमर में दर्द होना
- ठंड लगना
- कंफ्यूजन
- हर वक्त बेचैनी रहना
क्या है यूटीआई का इलाज?
हर साल कितनी महिलाएं यूटीआई की चपेट में आती हैं?
एक सर्वे के मुताबिक, सिर्फ यूटीआई के कारण हर साल तकरीबन 10 मिलियन लोग डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं। वहीं, 5 में से एक महिला इस बीमारी की चपेट में आ सकती है।
लोअर यूटीआई के लक्षण क्या हैं?
बार-बार पेशाब का एहसास होना, पेशाब करने के दौरान दर्द होना, अचानक से तेज पेशाब लगना, ब्लैडर का खाली न होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना आदि लोअर यूटीआई के लक्षण हो सकते हैं।
Post a Comment