इन 4 कारणों से हो सकता है नवजात शिशु को गैस!
नवजात शिशु को गैस की समस्या होना सामान्य है। विशेष रूप से जन्म के बाद शुरुआती 1 महीने में बच्चे को गैस की समस्या सबसे ज्यादा होती है (Ref)। ऐसी अवस्था में बच्चे को पेट दर्द, बेचैनी व अन्य कई तकलीफों से गुजरना पड़ता है। इसीलिए इस परेशानी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिये। ऐसे कई कारण हैं, जो बच्चों में गैस की समस्या पैदा कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही 4 कारणों पर चर्चा करेंगे -
4 कारण जो नवजात शिशु में गैस की समस्या के लिए हैं जिम्मेदार!
1. बच्चे के पेट में अतिरिक्त हवा का चले जाना
2. पाचन तंत्र का पूरी तरह विकसित न होना
3. पाचन संबंधी समस्याएं
4. माँ द्वारा कॉफी या मसालेदार खाने का सेवन करना
नवजात शिशु को गैस से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय (Ref)
- जब भी बच्चे को दूध पिलाएं तो उसके बाद उसे डकार जरूर दिलाएं। बच्चे को डकार दिलाने से ना सिर्फ उसका दूध अच्छे से पच जाता है बल्कि उनके पेट की हवा भी डकार के द्वारा बाहर निकल जाती है। ऐसा करने से नवजात शिशु को गैस की समस्या नहीं होती है।
- बच्चे को कभी भी जल्दी-जल्दी दूध न पिलाएं। इससे बच्चा दूध अच्छे से पचा नहीं पाता और उसे गैस की परेशानी होने लगती है।
- बच्चे को ना तो जरूरत से ज्यादा और ना ही जरूरत से कम दूध पिलाएं। ऐसा करने से नवजात शिशु को गैस नहीं होगा।
- जो माँ अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं, उन्हें प्याज, लहसुन, मटर, बीन्स, चिकन एवं मसालेदार खाने का सेवन नहीं करना चाहिये। ये बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होता है।
नवजात शिशु को गैस होने के क्या कारण हैं?
स्तनपान कराते वक्त पेट में हवा का चले जाना, पाचन तंत्र का पूरी तरह विकसित न होना, पाचन संबंधी परेशानियां व अन्य कारणों से नवजात शिशुओं को गैस की समस्या हो सकती है।
क्या माँ के खानपान के कारण नवजात शिशु को गैस की समस्या हो सकती है?
अगर माँ कॉफी, प्याज, चिकन या मसालेदार भोजन का सेवन ज्यादा करती है, तो उसका प्रभाव माँ के दूध पर भी पड़ता है। फिर जब बच्चा उस दूध को पीता है, तो उसे गैस की परेशानी हो सकती है।
Post a Comment