इन 4 कारणों से हो सकता है नवजात शिशु को गैस!

 

नवजात शिशु को गैस:DocTubeBlog

नवजात शिशु को गैस की समस्या होना सामान्य है। विशेष रूप से जन्म के बाद शुरुआती 1 महीने में बच्चे को गैस की समस्या सबसे ज्यादा होती है (Ref)। ऐसी अवस्था में बच्चे को पेट दर्द, बेचैनी व अन्य कई तकलीफों से गुजरना पड़ता है। इसीलिए इस परेशानी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिये। ऐसे कई कारण हैं, जो बच्चों में गैस की समस्या पैदा कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही 4 कारणों पर चर्चा करेंगे -

4 कारण जो नवजात शिशु में गैस की समस्या के लिए हैं जिम्मेदार!

1. बच्चे के पेट में अतिरिक्त हवा का चले जाना

अगर बच्चे को गलत तरीके से स्तनपान कराया जाये, तो उसके पेट में दूध के साथ-साथ हवा भी प्रवेश कर जाती है। दूसरी तरफ बच्चे को बोतल से दूध पिलाते वक्त भी ऐसा हो सकता है, जिसके कारण नवजात शिशु को गैस की समस्या हो सकती है।  (Ref)

2. पाचन तंत्र का पूरी तरह विकसित न होना

बड़ों की तुलना में नवजात शिशु का पाचन तंत्र अच्छे से विकसित नहीं होता है। बच्चे के जन्म के बाद उनकी पाचन शक्ति धीरे-धीरे मजबूत होती है। इसीलिए, बड़ों की तुलना में नवजात शिशु को गैस की समस्या ज्यादा होती है। (Ref)

3. पाचन संबंधी समस्याएं 

अगर बच्चे को कब्ज की शिकायत हो जाये, तो भी उसे गैस की समस्या हो सकती है। एसिड रिफलक्स के कारण भी बच्चे के पेट में गैस बन जाती है और उसे परेशानी हो सकती है। (Ref)

4. माँ द्वारा कॉफी या मसालेदार खाने का सेवन करना

जो महिलाएं बच्चे को स्तनपान कराती हैं, उनके लिए अपने खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर माँ कॉफी, प्याज, चिकन या मसालेदार भोजन का सेवन ज्यादा करती है, तो उसका प्रभाव माँ के दूध पर भी पड़ता है। फिर जब बच्चा उस दूध को पीता है, तो उसे गैस की परेशानी हो सकती है। (Ref)

नवजात शिशु को गैस से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय (Ref)

  • जब भी बच्चे को दूध पिलाएं तो उसके बाद उसे डकार जरूर दिलाएं। बच्चे को डकार दिलाने से ना सिर्फ उसका दूध अच्छे से पच जाता है बल्कि उनके पेट की हवा भी डकार के द्वारा बाहर निकल जाती है। ऐसा करने से नवजात शिशु को गैस की समस्या नहीं होती है। 
  • बच्चे को कभी भी जल्दी-जल्दी दूध न पिलाएं। इससे बच्चा दूध अच्छे से पचा नहीं पाता और उसे गैस की परेशानी होने लगती है।
  • बच्चे को ना तो जरूरत से ज्यादा और ना ही जरूरत से कम दूध पिलाएं। ऐसा करने से नवजात शिशु को गैस नहीं होगा।
  • जो माँ अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं, उन्हें प्याज, लहसुन, मटर, बीन्स, चिकन एवं मसालेदार खाने का सेवन नहीं करना चाहिये। ये बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होता है।

तो उपर बताये गये आसान उपायों को अपनाकर आप अपने नवजात शिशु को गैस की समस्या से बचा सकते हैं। इस मामले में आप अपने चिकित्सक की मदद भी ले सकते हैं ताकि आपके बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ना हों। 



  नवजात शिशु को गैस होने के क्या कारण हैं?  
   

स्तनपान कराते वक्त पेट में हवा का चले जाना, पाचन तंत्र का पूरी तरह विकसित न होना, पाचन संबंधी परेशानियां व अन्य कारणों से नवजात शिशुओं को गैस की समस्या हो सकती है।

 
  क्या माँ के खानपान के कारण नवजात शिशु को गैस की समस्या हो सकती है?  
   

अगर माँ कॉफी, प्याज, चिकन या मसालेदार भोजन का सेवन ज्यादा करती है, तो उसका प्रभाव माँ के दूध पर भी पड़ता है। फिर जब बच्चा उस दूध को पीता है, तो उसे गैस की परेशानी हो सकती है।

 

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.